Published :
Follow Us
LDC Syllabus

Rajasthan LDC Syllabus 2025: राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSSB) ने राजस्थान एलडीसी सिलेबस और एग्जाम पैटर्न जारी कर दिया है। राजस्थान एलडीसी के लिए परीक्षा का आयोजन 5 जुलाई और 6 जुलाई 2026 को प्रस्तावित है। ऐसे में जो भी विद्यार्थी एलडीसी भर्ती परीक्षा 2026 के लिए आवेदन कर रहे है उन्हें यहां दिए गए परीक्षा पैटर्न और पाठ्यक्रम के आधार पर अपनी तैयारी को शुरू कर देना चाहिए।

उक्त भर्ती परीक्षा में दो पेपर आयोजित किये जाते है LDC Paper 1 और 2 का विस्तृत सिलेबस यहां देख सकते है। इसके अलावा Rajasthan LDC Syllabus PDF Download करने का लिंक अंत में दिया गया है।

Rajasthan LDC Syllabus 2025 Overview

Recruitment OrganizationRajasthan Staff Selection Board, Jaipur (RSMSSB)
Post NameClerk Grade-II / Junior Assistant
Total PostsComing Soon
Salary/ Pay ScaleLevel-5
Job LocationRajasthan
Exam Date5-6 July 2026
ArticleLDC Syllabus in Hindi 2025
Official Websitersmssb.rajasthan.gov.in

RSMSSB LDC Exam Pattern 2025

राजस्थान LDC भर्ती में 2 पेपर आयोजित किये जायेंगे, जिसमे पेपर 1 में 100 प्रश्न और पेपर 2 में 150 प्रश्न पूछे जायेंगे। सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार (MCQ) के होंगे। परीक्षा की समय अवधि 3 घंटे की होगी। LDC की परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग, प्रत्येक गलत उत्तर पर एक तिहाई (1/3) अंक काटे जाएंगे। LDC पेपर 1 और पेपर 2 का एग्जाम पैटर्न निम्न प्रकार से है-

LDC Exam Pattern Paper 1

Exam Paper Sections Total Questions Marks
Mathematics (Aptitude)100100
General Knowledge
General Science

LDC Exam Pattern Paper 2

Exam Paper Sections Total Questions Marks
Hindi75150
English75
  1. Objective Type Question Paper.
  2. Maximum Marks: 100
  3. Number of Questions: 150
  4. Duration of Paper: Three Hours.
  5. All Questions carry equal marks.
  6. There will be 1/3 part Negative Marking.

Rajasthan LDC Syllabus in Hindi 2025

LDC पेपर 1 और पेपर 2 का विस्तृत टॉपिक वाइज सिलेबस निम्न प्रकार से है-

सामान्य ज्ञान (GENERAL KNOWLEDGE)

1. सामयिक मामले (सम्बन्ध) राष्ट्रीय एवं प्रादेशिक स्तर की प्रमुख घटनाएँ एवं मुद्दे तथा सम्बन्धित संगठन एवं संस्थाएँ।

2. भूगोल एवं प्राकृतिक संसाधन (अ) भारत की पारिस्थितिकी एवं वन्य प्राणी (ब) राजस्थान की भौतिक दशाएँ जलवायु, वनस्पति एवं मृदा, प्रमुख भौतिक विभाग, मानव संसाधन जनसंख्या एवं जनजातियाँ, राजस्थान के प्राकृतिक संसाधन खनिज, बन, जल, पशु। वन्य प्राणी एवं संरक्षण।

3. राजस्थान में कृषि एवं आर्थिक विकास राजस्थान की प्रमुख फसलें, कृषि आधारित उद्योग, प्रमुख सिंचाई परियोजनाएँ, मरू भूमि के विकास सम्बन्धी परियोजनाएँ, हस्त उद्योग। विभिन्न आर्थिक योजनाएँ, कार्यक्रम एवं विकास की संस्थाएँ इनमें पंचायती राज एवं उनकी भूमिका।

4. राजस्थान का इतिहास एवं संस्कृति

  • स्वतन्त्रता आन्दोलन एवं राजनैतिक चेतना।
  • मध्यकालीन इतिहास।
  • राजनैतिक पुनःर्गठन।
  • सन्त, कवि, योद्धा, लोक देवता एवं लोक देवियों एवं सामप्रदायिक सौहार्द।
  • लोक भाषाएँ (बोलियाँ) एवं साहित्य।
  • मेले एवं त्यौहार, रीति रिवाज, वेशभूषा तथा आभूषण।
  • लोक संगीत एवं लोक नृत्य।

5. राजस्थान का औद्योगिक विकास –

  • खनिज आधारित बड़े, छोटे एवं कुटीर उद्योग।
  • कच्चे माल की उपलब्धता।
  • प्रमुख उद्योग एवं औद्योगिक क्षेत्र।
  • ऊर्जा के विभिन्न स्त्रोत जल विद्युत, तापीय, अणु, पवन एवं सौर ऊर्जा ।

दैनिक विज्ञान (EVERYDAY SCIENCE)

  • ऑक्सीकरण और कमी प्रतिक्रियाएं
  • उत्प्रेरक
  • दैनिक जीवन में प्रयुक्त होने वाले कुछ महत्वपूर्ण यौगिक
  • भौतिक और रासायनिक परिवर्तन
  • धातु, अधातु और उनके महत्वपूर्ण यौगिक
  • हाइड्रोकार्बन; कार्बन के आवंटन
  • कार्बन और कार्बन के महत्वपूर्ण यौगिक
  • क्लोरोफ्लोरो कार्बन या फ्रीन्स
  • संपीडित प्राकृतिक गैस; पॉलिमर
  • साबुन और डिटर्जेंट
  • लेंस के प्रकार; दृष्टि दोष और उनका सुधार
  • प्रकाश और उसके नियमों का परावर्तन; प्रकाश का फैलाव
  • विद्युत सेल; फैराडे के विद्युत चुम्बकीय प्रेरण के नियम
  • बिजली पैदा करने वाला; विद्युत मोटर
  • घरों में बिजली कनेक्शन की व्यवस्था
  • घरेलू बिजली के उपकरणों के उपयोग के दौरान
  • कार्य, रखरखाव और सावधानियां
  • अंतरिक्ष और सूचना प्रौद्योगिकी
  • बिजली: विद्युत प्रवाह; ओम कानून
  • भारत का अंतरिक्ष अनुसंधान कार्यक्रम
  • सूचान प्रौद्योगिकी
  • आनुवंशिकी से संबंधित सामान्य शब्दावली
  • मानसिक विरासत का नियम
  • गुणसूत्रों की संरचना
  • न्यूक्लिक एसिड
  • प्रोटीन संश्लेषण की केंद्रीय हठधर्मिता
  • मानव में लिंग निर्धारण
  • पर्यावरण अध्ययन
  • पारिस्थितिक तंत्र की संरचना
  • पारिस्थितिकी तंत्र के जैविक कारक
  • जैव-भू-रासायनिक चक्र
  • जैव प्रौद्योगिकी – सामान्य जानकारी
  • पारिस्थितिकी तंत्र में ऊर्जा प्रवाह
  • ट्रांसजेनिक जीव
  • जैव पेटेंट
  • नई पौधों की किस्मों का विकास
  • जानवरों का आर्थिक महत्व
  • पौधों का आर्थिक महत्व
  • आरएच कारक
  • रक्त समूह
  • रक्त – आधान
  • मानव रोग: कारण और इलाज
  • रोगजनकों और मानव स्वास्थ्य
  • कुपोषण और मानव स्वास्थ्य

गणित (MATHEMATICS)

  • वैदिक विधि से पूर्ण संख्याओं का वर्ग, घनफल, वर्गमूल, घनमूल (6 अंकों की संख्याओं तक)।
  • गुणनखण्ड, बहुपद के गुणनखण्ड, समीकरण, दो चरों वाले रैखिक समीकरण, द्विघात समीकरण, लघुगणक।
  • अनुपात समानुपात, प्रतिशतता, लाभ-हानि, साझा, सरल ब्याज, चक्रवृद्धि ब्याज, बट्टा ।
  • कोण एवं उनके माप, न्यून कोणों के त्रिकोणमितीय अनुपात, त्रिकोणमितीय सर्वसमिकाएँ, ऊँचाई दूरी की सामान्य समस्याएँ।
  • समतल आकृतियों का क्षेत्रफल, वृत्त की परिधी एवं क्षेत्रफल, घन, धनाभ, गोले, शंकु तथा बेलन के पृष्ठीय क्षेत्रफल एवं आयत्तन।
  • ओंकड़ों का चित्रों द्वारा निरूपण, केन्द्रीय प्रवृति के माप, माध्य विचलन, जन्म मृत्यु सांख्यिकी एवं सूचकांक।
  • एक बिन्दु पर बनने वाले कोण एवं रेखाएँ, सरल रेखीय आकृतियाँ, त्रिभुजों की सर्वांगसमता, समरूप त्रिभुज, कार्तीय निर्देशांक पद्धति, दो बिन्दुओं के मध्य दूरियाँ, दो बिन्दुओं के मध्य दूरियों का आन्तरिक एवं बाह्य विभाजन।

सामान्य हिंदी –

  • उपसर्ग,
  • प्रत्यय,
  • संधि और संधि विच्छेद,
  • पर्यायवाची शब्द,
  • विपरीतार्थक (विलोम)शब्द
  • सामासिक पदों की रचना और समास-विग्रह
  • शब्द-युग्म,
  • अनेकार्थक शब्द,
  • संज्ञा शब्दो से विशेषण बनाना
  • क्रिया : सकर्मक, अकर्मक और पूर्वकालिक क्रियाएँ
  • शब्द- शुद्धि : अशुद्ध शब्दों का शुद्धिकरण और शब्दगत अशुद्धि का कारण
  • वाक्य- शुद्धि : अशुद्ध वाक्यों का शुद्धिकरण और शब्दगत वाक्यों का कारण
  • वाच्य:- कर्तृवाच्य, कर्मवाच्य और भाववाच्य प्रयोग
  • वाक्यांश के लिए एक सार्थक शब्द
  • मुहावरे और लोकोक्तियाँ
  • कार्यालयी पत्रों से संबंधित ज्ञान
  • सरल, संयुक्त और मिश्र अंग्रेजी वाक्यों का हिंदी में रूपांतरण और हिंदी वाक्यों का अंग्रेजी में रूपांतरण
  • अंग्रेजी के पारिभाषिक (तकनीकी) शब्दों के समानार्थक हिंदी शब्द

English Grammar

  • Tenses/Sequence of Tenses.
  • Knowledge of writing letters: Official, Demi Official, Circulars and Notices, Tenders.
  • Narration: Direct and Indirect.
  • Voice: Active and Passive.
  • Transformation of Sentences: Assertive to Negative, Interrogative, Exclamatory, and vice-versa
  • Use of Prepositions.
  • Use of Articles and Determiners.
  • Translations of Simple (Ordinary/Common) Sentences from Hindi to English and Vice-versa.
  • Degrees of Adjectives, Connectives, and words wrongly used.
  • Correction of sentences including subject, Verb, Agreement,
  • Glossary of official, Technical Terms (with their Hindi Versions).
  • Antonyms.
  • Synonyms.
  • One-word substitution.
  • Confusable words.
  • Forming new words by using prefixes and suffixes.
  • Comprehension of a given passage.

Rajasthan LDC Syllabus PDF Download

Rajasthan LDC Syllabus 2024 PDF DownloadDownload
Official WebsiteClick Here

Leave a Comment