Published :
Follow Us
BSC Nursing 2nd Allotment List

RUHS BSC Nursing 2nd Allotment List 2025: राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय, जयपुर ने राजस्थान B.Sc 2nd काउंसलिंग 26 से 30 सितम्बर 2025 तक की जा रही है जिन भी अभ्यर्थिये ने काउंसलिंग कर ली है वह सभी अब B.Sc 2nd कॉलेज अलॉटमेंट रिजल्ट का इंतजार कर रहे है।

RUHS, जयपुर द्वारा जारी काउंसलिंग शेड्यूल के अनुसार RUHS B.Sc नर्सिंग सेकंड सीट एलॉटमेंट रिजल्ट 4 अक्टूबर 2025 को जारी किया जाएगा। अलोटमेट रिजल्ट जारी होने के बाद ऑफिसियल वेबसाइट ruhscuet2025.com जाकर BSC Nursing 2nd College Allotment List डाउनलोड कर सकते है। डाउनलोड करने की प्रक्रिया और डायरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है।

RUHS BSC Nursing 2nd Allotment List 2025 – Highlight

Exam NameRUHS CUET 2025
Nodal AgencyRajasthan University of Health Sciences (RUHS)
AdmissionB.Sc. Nursing / B.P.T / Paramedical / Pharmacy
2nd Round Counselling 26 – 30 September 2025
Coounselling ModeOnline
2nd Allotment Result4 Octomber 2025
Result StatusRelease Soon
CategoryLatest Update
Official Websiteruhscuet2025.com

RUHS BSC Nursing 2nd Counselling Date 2025

राजस्थान B.Sc Nursing के लिए 2nd राउंड काउंसलिंग के लिए सीट मैट्रिक्स 25 सितम्बर 2025 को जारी की गयी है और 26 से 30 सितम्बर 2025 तक द्वितीय राउंड काउंसलिंग हेतु पात्र/योग्य अभ्यर्थियों द्वारा च्वाइस भरने की प्रक्रिया की जाएगी। इसके बाद 4 अक्टुम्बर को कॉलेज अलॉटमेंट जारी कर प्रेवश की प्रक्रिया 5 से 10 अक्टुम्बर होगी।

B.Sc NursingImportant Dates
द्वितीय राउंड ऑनलाइन काउंसलिंग हेतु दिशा-निर्देश एवं सीट मैट्रिक्स25/09/2025
द्वितीय राउंड काउंसलिंग हेतु पात्र/योग्य अभ्यर्थियों द्वारा च्वाइस भरने की प्रक्रिया26/09/2025 से 30/09/2025
द्वितीय राउंड ऑनलाइन काउंसलिंग में महाविद्यालय आवंटन04/10/2025
आवंटित महाविद्यालय में प्रवेश की तिथि05/10/2025 से 10/10/2025
प्रवेशित छात्रों की सूची विश्वविद्यालय पोर्टल पर अपलोड करने की अंतिम तिथि10/10/2025

RUHS BSC Nursing 2nd Merit List Release Date

जिन भो विद्यार्थियों ने काउंसलिंग कर ली है वह सभी RUHS B.Sc Nursing 2nd Allotment list कब आएगी? का इंतजार कर रहे है। बता दे की राजस्थान B.Sc Nursing के लिए 2nd अलॉटमेंट रिजल्ट 4 अक्टुम्बर को जारी कर दिया जायेगा। जिन भी विद्यार्थियों को इसमें कॉलेज आवंटित हो जाता है उन्हें आवंटित संस्था में प्रवेश के लिए रिपोर्टिंग करवानी होगी।

राजस्थान B.Sc Nursing 2nd अलॉटमेंट लिस्ट कैसे डाउनलोड करें?

  • आधिकारिक वेबसाइट ruhscuet2025 पर जाएं।
  • होम पेज पर दिए गए “Allotment” लिंक पर क्लिक करें।
  • अपनी रजिस्ट्रेशन आईडी/ एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड/ जन्म तिथि दर्ज कर लॉगिन करें।
  • आपका Allotemnt स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।
  • आप अपना 2nd अलॉटमेंट रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

RUHS BSC Nursing 2nd Merit List Download Link

RUHS BSC Nursing 2nd Merit LisClick Here
Get UpdatesJoin Whatsapp

FAQ,s

Q.1 RUHS BSC Nursing 2nd Merit List कब आएगा?

Ans. RUHS 2nd अलॉटमेंट रिजल्ट 4 अक्टुम्बर को को जारी किया जाएगा।

Leave a Comment