Published :
Follow Us
Bihar Police SI Vacancy 2025

Bihar Police SI Vacancy 2025: बिहार पुलिस सब-ऑर्डिनेट सर्विसेज कमीशन (BPSSC) ने पुलिस सब-इंस्पेक्टर भर्ती (Bihar Police SI Bharti 2025) नोटिफिकेशन जारी कर दिया है जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 26 सितंबर से शुरू होगी जिसकी अंतिम तिथि 26 अक्टूबर है। जो भी अभ्यर्थी ग्रेजुएशन पास हैं वह इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के माध्यम से सब-इंस्पेक्टर के कुल 1799 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।

जो भी अभ्यर्थी बिहार पुलिस विभाग की बिहार पुलिस सब-इंस्पेक्टर फॉर्म भरना चाहते हैं वह ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट bpssc.bihar.gov.in पर जाकर निर्धारित तिथियों में फॉर्म जमा कर सकेंगे। लेकिन आवेदन केवल योग्य उम्मीवार ही कर सकते है इसलिए उक्त भर्ती के लिए योग्यता से सम्बंधित पूरी जानकरी नीचे देख ले।

Bihar Police SI Vacancy 2025: Highlight

ParticularsDetails
OrganizationBihar Police Subordinate Services Commission (BPSSC)
Post NameSub Inspector (Daroga)
Advertisement No.05/2025
Total Vacancies1799
Application ModeOnline
Application Dates26 September – 26 October 2025
EligibilityGraduate (Bachelor’s Degree)
Age Limit20 – 37 वर्ष (छूट के साथ)
Salary₹35,400 – ₹1,12,400 (Level 6) + Allowances
Official Websitebpssc.bihar.gov.in

Bihar Police SI Notification 2025 PDF

बिहार पुलिस सब-ऑर्डिनेट सर्विसेज कमीशन (BPSSC) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bihar.gov.in पर 23 सितंबर 2025 को बिहार दरोगा यानि पुलिस उप निरीक्षक (SI) का नोटिफिकेशन जारी किया है। यह नोटिफिकेशन कुल 1799 रिक्तियाँ पर जारी किया गया है। इस भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, आवेदन प्रक्रिया, पद की संख्या और सम्बंधित पूरी जानकारी नीचे दी है

Bihar Police SI Vacancy

 Bihar Police SI Recruitment 2025 : Category Wise Vacancy Details 

Category No. Of Post
SC210 Post
ST15 Post
EBC273 Post
BC222 Post
BC Female42 Post
General850 Post
EWS180 Post
Third Gender07 Post

Bihar Police SI Eligibility Criteria 2025

Bihar Police SI Recruitment 2025 के लिए ज़रूरी योग्यताएं नीचे दी गई हैं। आवेदन करने वाले लोगों के पास नीचे बताई गई सभी शैक्षणिक और अन्य योग्यताएं होनी चाहिए:

Educational Qualification:

  • आवेदक उम्मीदवारों किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री या इसके समकक्ष उत्तीर्ण होनी चाहिए।

Age Limit:

  • महिला व पुरुष आवेदक की न्यूनतम आयु सीमा: 20 वर्ष (male / female)
  • पुरुष आवेदक की अधिकतम आयु सीमा: 37 वर्ष
  • महिला आवेदक की अधिकतम आयु सीमा: 40 वर्ष

NOTE : आयु की गणना 01 अगस्त 2025 को आधार मानकर की जाएगी यानी 01 अगस्त 2025 को आवदेक की न्यूतम आयु 20 वर्ष व अधिकतम आयु 37 वर्ष से कम होनी चाहिए।

Age Relaxation:

CategoryAge Limit
Unreserved (Female) / BC / EBC40 वर्ष
SC / ST42 वर्ष
Transgender40 वर्ष

NOTE : इसके अतिरिक्त सरकार के नियमानुसार ऊपरी आयु सीमा में छूट दी गयी है जिसकी पूरी नोटिफिकेशन में देख सकते है।

Physical Standards:

CategoryHeightChest (Unexpanded)Chest (Expanded)
General / BC (Male)165 cm81 cm86 cm
EBC / SC / ST (Male)160 cm79 cm84 cm
All Female155 cm / Weight: 48KGNot ApplicableNot Applicable
Third GenderSame As FemaleSame As FemaleSame As Female

Bihar Police SI Application Fee

Bihar Police SI Vacancy 2025 के लिए आवेदन शुल्क निम्न प्रकार से है

CategoryApplication Fee
General / EWS / EBC / BC / Other State Candidates₹100
SC / ST / All Female Candidates₹100
Payment ModeOnline (Net Banking / Credit Card / Debit Card / UPI)

Documents Required for Bihar Police SI Recruitment 2025

  • 10वीं/माध्यमिक प्रमाणपत्र (जन्म तिथि के प्रमाण के रूप में)
  • जाति प्रमाणपत्र (आरक्षित श्रेणियों के लिए)
  • मोबाइल नंबर और ईमेल ID
  • शैक्षणिक योग्यता की मार्कशीट और प्रमाणपत्र (स्नातक डिग्री)
  • हाल की पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो
  • हस्ताक्षर
  • दिव्यांगता प्रमाणपत्र (यदि लागू हो)
  • आधार कार्ड/वोटर आईडी/पासपोर्ट

How to Apply Online for Bihar Police SI Recruitment 2025?

अगर आप Bihar Police Sub-Inspector (SI) भर्ती 2025 के लिए आवेदन के लिए योग्य है और आवेदन करना चाहते हैं, तो आपको BPSSC की आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bihar.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। नीचे स्टेप-बाय-स्टेप पूरी प्रक्रिया दी गई है:

  • सबसे पहले BPSSC (Bihar Police Sub-ordinate Services Commission) की वेबसाइट bpssc.bihar.gov.in ओपन करें।
  • होमपेज पर ‘Bihar Police’ सेक्शन में “Advt. No. 05/2025 for the post of Police Sub-Inspector” नोटिफिकेशन खोजें और उस लिंक पर क्लिक करें। ध्यान दें, ऑनलाइन आवेदन 26 सितंबर 2025 से ही शुरू होगा।
  • नोटिफिकेशन पेज ओपन होने के बाद, ‘Apply Online’ बटन पर क्लिक करें। अगले पेज पर आपको सभी महत्वपूर्ण निर्देश (Instructions) दिखाई देंगे। इन निर्देशों को ध्यान से पढ़ें।
  • यदि आपने पहले BPSSC पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन नहीं किया है, तो Register करें। रजिस्ट्रेशन के लिए आपको अपना नाम, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी भरनी होगी। सफल रजिस्ट्रेशन के बाद आपको User ID और Password मिलेगा।
  • रजिस्ट्रेशन के बाद प्राप्त User ID और Password से पोर्टल पर लॉगिन करें।
  • लॉगिन करने के बाद आवेदन फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी जैसे कि नाम, शैक्षणिक योग्यता, पता, श्रेणी आदि सावधानीपूर्वक भरें।
  • आवश्यक दस्तावेज़ जैसे कि पासपोर्ट साइज फोटो, हस्ताक्षर, शैक्षणिक प्रमाणपत्र और जाति प्रमाण पत्र को पहले स्कैन करें और फिर अपलोड करें।
  • आवेदन फॉर्म भरने के बाद सभी जानकारी एक बार अच्छी तरह चेक करें। सुनिश्चित करें कि कोई जानकारी गलत या अधूरी न हो। इसके बाद ‘Submit’ बटन पर क्लिक करें।
  • आवेदन शुल्क ऑनलाइन मोड के माध्यम से जमा करें।
  • अंत में, जमा किए गए आवेदन फॉर्म का प्रिंटआउट अपने पास सुरक्षित रखें। यह भविष्य में आवश्यक हो सकता है।

Bihar Police SI Apply Link

ParticularsLinks
Direct ApplyClick Here (Active on 26 Sept. 2025)
Official WebsiteClick Here
Download Official Bihar SCPS AdvertisementDownload Now

Leave a Comment