Published :
Follow Us

Rajasthan High Court 4th Grade Exam Date 2025 का इंतजार अब खत्म होने वाला है। हाल ही में बड़ी संख्या में उम्मीदवारों ने राजस्थान उच्च न्यायालय चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती 2025 के लिए आवेदन किया था। इस बार लगभग 5640 पदों पर भर्ती निकाली गई है और इसमें 8 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। ऐसे में सभी उम्मीदवारों के मन में अब सिर्फ एक ही सवाल है – राजस्थान हाईकोर्ट 4th ग्रेड परीक्षा 2025 कब होगी?

Hight Court 4th Grade Exam Date 2025: Highlight

 Particulars Details
Exam NameRajasthan High Court 4th Grade Exam 2025
Mode of ExamOffline (Pen & Paper Based)
Total Vacancies5670 Posts
Exam Date (Expected)December 2025
Negative MarkingNo Negative Marking
Exam Duration 2 Hours
Selection ProcessWritten Exam, Interview
ArticleHigh Court 4th Grade Exam Date 2025
Recruitment UpdateClick Here

High Court 4th Grade Exam 2025: परीक्षा का आयोजन कौन करेगा?

इस बार परीक्षा का आयोजन सीधे Rajasthan High Court द्वारा किया जाएगा। किसी अन्य एजेंसी को जिम्मेदारी नहीं दी गई है। इससे उम्मीद है कि परीक्षा प्रक्रिया पारदर्शी और तेज़ी से पूरी होगी। इसके पहले Rajasthan Staff Selection Board द्वारा 19 से 21 सितंबर 2025 के बीच चतुर्थ श्रेणी भर्ती परीक्षा आयोजित की गई थी। अब हाई कोर्ट की परीक्षा पर सबकी नजरें टिकी हैं।

High Court 4th Grade Exam Date 2025: संभावित परीक्षा तिथि

सबसे बड़ा सवाल यही है – High Court 4th Grade Exam 2025 कब होगी? अभी तक आधिकारिक परीक्षा तिथि जारी नहीं हुई है, लेकिन सूत्रों के मुताबिक हाईकोर्ट 4th ग्रेड परीक्षा का आयोजन दिसंबर 2025 में होने की पूरी संभावना है। इसलिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी तैयारी अभी से शुरू कर दें और आधिकारिक नोटिफिकेशन पर नजर बनाए रखें। इसकी सुचना पाने के लिए टेलीग्राम या व्हाट्सप्प को ज्वाइन कर ले।

हाईकोर्ट 4th ग्रेड में यह रहेगा परीक्षा पैटर्न

हाईकोर्ट 4th ग्रेड भर्ती परीक्षा में सामान्य हिंदी, सामान्य अंग्रेज़ी और राजस्थानी संस्कृति एवं बोलियां से कुल 85 प्रश्न पूछें जायेंगे। इसके बाद 15 अंको का इंटरव्यू भी लिया जायेगा-

विषयप्रश्नों की संख्याकुल अंक
सामान्य हिंदी5050
सामान्य अंग्रेज़ी1010
राजस्थानी संस्कृति एवं बोलियां2525
व्यक्तिगत मूल्यांकन (साक्षात्कार)15
कुल85 प्रश्न100 अंक

Leave a Comment