Published :
Follow Us
High Coart 4th Grade Syllabus 2025

हाई कोर्ट 4th ग्रेड भर्ती परीक्षा की तिथि जल्द ही आयोजिय की जायेगी और ऐसे में जिन भी उम्मीदवारों ने राजस्थान हाई कोर्ट फोर्थ ग्रेड भर्ती के लिए आवेदन किया है उन्हें अपनी तैयारी हाई कोर्ट 4th ग्रेड सिलेबस और परीक्षा पैटर्न के आधार पर शुरू कर देनी चाहिए। बता की राजस्थान हाई कोर्ट, जोधपुर ने नया high court 4th grade vacancy 2025 syllabus जारी कर दिया है।

यहां हमने राजस्थान हाई कोर्ट ग्रुप डी परीक्षा का सिलेबस परीक्षा का सिलेबस और परीक्षा पैटर्न की संपूर्ण जानकारी नीचे उपलब्ध करवाई गई है। इसके साथ ही नीचे दिए गए लिंक से rajasthan high court 4th grade syllabus in hindi में सिलेबस पीडीएफ को डाउनलोड कर सकते हैं।

High Court 4th Grade Syllabus 2025: Highlight

🔹 Event📌 Details
Exam NameRajasthan High Court 4th Grade Exam 2025
Mode of ExamOffline (Pen & Paper Based)
Total Vacancies5670 Posts
Exam DateTo be Announced (TBA)
Negative MarkingNo Negative Marking
Exam Duration⏰ 2 Hours
Selection ProcessWritten Exam, Interview
ArticleHigh Court 4th Grade Syllabus 2025
Recruitment Update Click Here

High Court 4th Grade Syllabus and Exam Pattern

राजस्थान हाई कोर्ट ग्रुप डी भर्ती में उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा। परीक्षा सिलेबस में सामान्य अंग्रेजी, सामान्य हिंदी, राजस्थानी संस्कृति एवं बोलियां विषय शामिल किए गए हैं जिन में क्रमशः 10, 50, 25 प्रश्न पूछे जाएंगे। बता दे कि इस परीक्षा में कोई भी नेगेटिव मार्किंग नहीं है। राजस्थान हाई कोर्ट फोर्थ ग्रेड भर्ती का संपूर्ण सिलेबस और परीक्षा पैटर्न नीचे विस्तार पूर्वक दिया गया है।

साक्षात्कार के लिए पात्र होने हेतु अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और दिव्यांग अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा में कम से कम 34 अंक तथा अन्य सभी वर्गों को 38 अंक प्राप्त करना आवश्यक है। चयन हेतु इन वर्गों के अभ्यर्थियों को कुल 40 अंक और अन्य सभी वर्गों के अभ्यर्थियों को कुल 45 अंक प्राप्त करना अनिवार्य होगा।

High Court 4th Grade Exam Pattern 2025

राजस्थान हाई कोर्ट चतुर्थ श्रेणी भर्ती परीक्षा 2025 में कुल 85 प्रश्न होंगे, जिनमें प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा। इस प्रकार लिखित परीक्षा का कुल भारांक 85 अंक का होगा। इसके अतिरिक्त 15 अंक का साक्षात्कार आयोजित किया जाएगा।

प्रश्न पत्र को हल करने के लिए अभ्यर्थियों को 2 घंटे का समय दिया जाएगा। विशेष बात यह है कि इस परीक्षा में किसी भी प्रश्न का गलत उत्तर देने पर नकारात्मक अंकन (Negative Marking) नहीं होगा।

लिखित परीक्षा विवरण
विषयप्रश्नों की संख्याअंक
सामान्य हिंदी5050
सामान्य अंग्रेज़ी1010
राजस्थानी संस्कृति एवं बोलियां2525
लिखित परीक्षा कुल85 प्रश्न85 अंक
साक्षात्कार विवरण
चरणअंक
व्यक्तिगत मूल्यांकन (साक्षात्कार)15
कुल अंक (लिखित + साक्षात्कार)100 अंक
  • प्रश्न पत्र MCQ वस्तुनिष्ठ प्रकार का होगा।
  • इसमें प्रश्न राजस्थान सामान्य ज्ञान, करंट अफेयर्स, हिंदी व्याकरण और अंग्रेज़ी व्याकरण से पूछे जाएंगे।
  • कुल 85 प्रश्न होंगे, प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा।
  • लिखित परीक्षा का भारांक 85 अंक और साक्षात्कार का भारांक 15 अंक होगा।
  • प्रश्न पत्र हल करने के लिए अभ्यर्थियों को 2 घंटे का समय दिया जाएगा।
  • परीक्षा में Negative Marking नहीं होगी।

High Court 4th Grade Vacancy Syllabus in Hindi

हम यहाँ पर आपको Rajasthan High Court Group D (4th Grade) Syllabus 2025 को स्टेप-बाय-स्टेप हिंदी में समझाने वाले हैं।

सामान्य हिन्दी

  • सर्वनाम
  • संज्ञा
  • समास
  • क्रिया
  • विशेषण
  • संधि
  • काल
  • शब्द शुद्धि
  • वाक्य शुद्धि
  • पर्यायवाची शब्द
  • विलोम शब्द
  • एक अर्थ वाले शब्द
  • समानार्थी शब्द
  • मुहावरे और लोकोक्तियाँ
  • कहावतें
  • व्यंजन इत्यादि।

सामान्य अंग्रेज़ी

  • Articles
  • Tenses
  • Active & passive-Voice
  • Modals (Command, Request, Permission, probability, Obligation)
  • Direct & indirect Speech
  • Synonyms
  • One word
  • Antonyms
  • Gender
  • Verb, Editing & Omission
  • Adjective
  • Complex & compound sentences
  • Arrangement of sentence
  • Vocabulary.

राजस्थानी संस्कृति एवं बोलियां

  • राजस्थानी लोकोक्तियाँ
  • राजस्थानी बोलियां
  • राजस्थान की भौगोलिक स्थिति
  • राजस्थान के त्योहार
  • राजस्थानी मुहावरे
  • राजस्थानी पहनावा
  • राजस्थानी कहावतें
  • राजस्थान के प्रमुख धार्मिक एवं दर्शनीय स्थल
  • राजस्थानी वेशभूषा
  • राजस्थान के प्रमुख ऐतिहासिक व्यक्ति
  • राजराजनीत लोकगीत एवं लोक नृत्य।
  • राजस्थान के लोक देवी – देवता
  • राजस्थान के मूर्धन्य कवि एवं साहित्यकार
  • राजस्थान के मेले

Rajasthan High Court 4th Grade Syllabus PDF

EvetLink
HCRAJ Group D Syllabus PDF (Old)Download
HCRAJ Group D Syllabus PDF (New)Download
Rajasthan High Court Group D BhartiClick Here
Official WebsiteClick Here

Leave a Comment