Published :
Follow Us
Veterinary Officer Syllabus

RPSC Veterinary Officer Syllabus 2025: राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य के पशु चिकित्सा अधिकारी सिलेबस व परीक्षा पैटर्न (RPSC Veterinary Officer Syllabus and Exam Pattern) जारी कर दिया है। इस बार परीक्षा पैटर्न में बदलाव किया गया है जिसमे सामान्य ज्ञान (GK) के प्रश्नों की संख्या 50 से घटाकर 40 कर दी गई है।

यदि आप भी पशु चिकित्सा अधिकारी सिलेबस व परीक्षा पैटर्न की तलाश कर रहे है तो यहां हमने Veterinary Officer Syllabus 2025 की टॉपिक वाइज जाकारी दी है। अध्यार्थी नीचे दिए गए लिंक से पशु चिकित्सा अधिकारी सिलेबस पीडीएफ डाउनलोड कर सकते है

RPSC Veterinary Officer Syllabus 2025- Highlight

OrganizationRajasthan Public Service Commission (RPSC)
Post NameVeterinary Officer
Vacancies1104
New SyllabusRelease
Syllabu Release Date25-09-2025
StateRajasthan
Exam DateRelease Soon
CategorySyllabus

Rajasthan Pashu Chikitsa Adhikari Syllabus 2025 – नये बदलाव

राजस्थान लोक सेवा आयोग के द्वारा 25 सितंबर 2025 को पशु चिकित्सा अधिकारी का नया सिलेबस और परीक्षा पैटर्न जारी किया गया है जिसमें परीक्षा पैटर्न और पाठ्यक्रम में बदलाव भी किया गया है। नए पैटर्न के अनुसार परीक्षा में सामान्य ज्ञान से 40 प्रश्न पूछे जाएंगे 50 प्रश्न पूछे जाते थे। पिछला सिलेबस 11 इकाइयों का था, इस बार इसे बढ़ाकर 16 इकाई कर दिया गया है। एनिमल हसबेंड्री (पशुपालन) से जुड़ी अलग-अलग यूनिट्स को और विस्तार से शामिल किया गया है।

Pashu Chikitsa Adhikari Exam Pattern

RPSC पशु चिकित्सा अधिकारी भर्ती 2025 का परीक्षा पैटर्न निम्न प्रकार से है-

भागविषयप्रश्नों की संख्याअंक
भाग – Aसामान्य ज्ञान (राजस्थान से संबंधित)4040
भाग – Bपशु चिकित्सा विज्ञान (Veterinary Science)110110
कुल150150
  • कुल प्रश्न: 150
  • कुल अंक: 150
  • समय: 2 घंटे 30 मिनट
  • प्रश्न प्रकार: वस्तुनिष्ठ (MCQ)
  • भाग A (सामान्य ज्ञान – राजस्थान): 40 प्रश्न
  • भाग B (पशु चिकित्सा विज्ञान): 110 प्रश्न
  • नकारात्मक अंकन – 1/3 अंक (0.33 अंक)

Veterinary Officer Syllabus in Hindi

राजस्थान पशु चिकित्सा अधिकारी भर्ती सिलेबस में दो भाग शामिल किए गए हैं जिसमें पहला भाग में राजस्थान का इतिहास और कला संस्कृति से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे जबकि भाग 2 में पशु चिकित्सा विज्ञान से संबंधित कुल 16 यूनिट शामिल है। विस्तार पूर्वक सिलेबस निषेध देख सकते हैं तथा अंत में सिलेबस का पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं-

भाग – A (40 प्रश्न)

  • भाषा एवं साहित्य: राजस्थानी भाषा की बोलियाँ, राजस्थानी भाषा का साहित्य और लोक साहित्य।
  • धार्मिक जीवन: राजस्थान के धार्मिक समुदाय, संत एवं संप्रदाय। राजस्थान के लोक देवता।
  • प्रदर्शन कला: शास्त्रीय संगीत और शास्त्रीय नृत्य, लोक संगीत एवं वाद्ययंत्र; लोक नृत्य एवं नाटक।
  • दृश्य कला: राजस्थान के हस्तशिल्प,
  • ऐतिहासिक स्थापत्य कलाएँ: किले, महल और मंदिर।
  • परंपरा: वेशभूषा एवं आभूषण, राजस्थान के सामाजिक रीति-रिवाज। राजस्थान के त्यौहार एवं मेले। विभिन्न जनजातियाँ और उनके रीति-रिवाज। ऐतिहासिक स्थल एवं पर्यटन स्थल।

  • राजस्थान का भूगोल: व्यापक भौतिक विशेषताएं- पर्वत, पठार, मैदान और रेगिस्तान
  • प्रमुख नदियाँ और झीलें
  • जलवायु, प्रमुख मिट्टी के प्रकार और वितरण
  • प्रमुख वन प्रकार और वितरण
  • जनसांख्यिकीय विशेषताएं
  • डेयरी फार्मिंग
  • मरुस्थलीकरण, सूखा और बाढ़, वनों की कटाई।
  • राजस्थान में विभिन्न नस्लों के पशुओं का निवास एवं निवास क्षेत्र।
  • राजस्थान के पशु मेले।
  • राजस्थान में पाई जाने वाली सामान्य वन्य जीव प्रजातियाँ और उनके संरक्षण के स्थान।

भाग – B (110 प्रश्न)

इस भाग में निम्न इकाइयाँ शामिल हैं —

इकाईटॉपिक
Unit-IIअस्थियाँ (Bones), जोड़ (Joints), मांसपेशियाँ; विभिन्न अंगों की संरचना एवं ऊतकशास्त्र (Histology)
Unit-IIIरक्त निर्माण एवं उसके कार्य; पाचन तंत्र, श्वसन तंत्र, तापीय नियंत्रण, पोषण चयापचय इत्यादि
Unit-IVजीवाणु, वायरस, कवक — स्वरूप, रोगजनकता, जैवप्रौद्योगिकी, प्रतिरक्षा विज्ञान
Unit-Vरोग विज्ञान (Pathology) — रोगों के कारण, ऊतक क्षति, सूजन, ट्यूमर, मृत्युपर परिवर्तन आदि
Unit-VIकृमि, प्रोटोजोआ एवं अन्य परजीवी; जीवन चक्र, नियंत्रण, पहचान
Unit-VIIऔषधिशास्त्र (Pharmacology), विष विज्ञान (Toxicology)
Unit-VIIIसार्वजनिक स्वास्थ्य, वन्यजीव रोग, महामारी विज्ञान, ज़ूनोस रोग ( zoonoses )
Unit-IXशल्यक्रिया (Surgery) — घाव, झुलसे, फ्रैक्चर, एनेस्थीसिया, सर्जिकल प्रक्रियाएँ
Unit-Xनैदानिकी (Diagnosis), चिकित्सा, रोकथाम, प्रबंधन, पशु न्यायशास्त्र, चिकित्सा नैतिकता
Unit-XIप्रजनन विज्ञान (Reproductive Physiology), प्रजनन तकनीकें (AI, IVF, आदि)
Unit-XIIपशुपालन प्रणालियाँ, प्रबंधन, प्रजातियाँ, जैव सुरक्षा (Biosecurity)
Unit-XIIIआनुवंशिकी और पशु प्रजनन (Genetics & Breeding)
Unit-XIVपशु आहार एवं पोषण (Feeds & Nutrition), खाद्य पदार्थों का मूल्यांकन, आहार संयोजन
Unit-XVदुग्ध उद्योग, मांस उद्योग, गुणवत्ता नियंत्रण, मांस व अन्य उत्पादों का प्रबंधन
Unit-XVIप्रसार शिक्षा, समाजशास्त्र, ग्रामीण विकास, पशुधन उद्यमशीलता

Pashu Chikitsa Adhikari Syllabus PDF Download

Veterinary Officer Syllabus Download
Get Latest UpdateJoin Now

Leave a Comment